भोपाल ।  कोविड-19 को हराने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जिले में सतत जारी है। राज्य शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान बुधवार को भी चलाया गया।

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महा- अभियान में नागरिको ने वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही वैक्‍सीनेशन केन्‍द्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए छूटे हुए नागरिक पहुंचे तथा वैक्सीन लगवाई। जिले में बुधवार 1 दिसंबर को शाम 7:30 बजे तक 51 हजार 616 व्‍यक्तियों का वैक्‍सीनेशन हुआ। जिले में अब तक 36 लाख 31  हजार वैक्‍सीनेशन डोज लगाये गये।

वैक्सीनेशन के कार्य में  जिले के नागरिकों, धर्मगुरुओं, वैक्‍सीन प्रेरकों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।