ऋतिक रोशन पिछले कुछ वक्त से लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ऋतिक रोशन सबा आजाद को खुलकर डेट कर रहे हैं और सबा काफी कम वक्त में रोशन परिवार के साथ घुल-मिल गई हैं।
जहां सबा आजाद ऋतिक रोशन और उनके परिवार की सोशल मीडिया पर खुलकर तारीफें कर रही हैं वहीं ऐसा लगता है कि ऋतिक रोशन की फैमिली भी इस मामले में काफी वोकल होती जा रही है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट पर फिर एक बार ऐसा ही देखने को मिला। सबा आजाद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की।
सबा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘Ms Parwana Irani. Circa 1942.’ उनकी इस पोस्ट पर कुछ ही देर में ढेरों लाइक्स और कमेंट आ गए और ऋतिक रोशन की भतीजी पश्मीना ने भी फोटो पर कमेंट किया। पश्मीना ने हर्ट इमोजी बनाते हुए लिखा- उफ्फ्फ।’