रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में दुर्ग जिला मानस संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम परसाही (पाटन) में 15 अगस्त को तुलसी जयंती के अवसर पर मानस संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष श्री अश्विनी साहू के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल में दुर्ग जिला मानस संघ के सर्वश्री मेहत्तर वर्मा, अश्वनी साहू, जैजै साहू, कृष्णा साहू, ढालू साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।