सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मप्र युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम जारी कर कहा कि देश का युवा अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा, अंबेडकर द्वारा इस देश के संविधान को लिखा गया, जिन्होंने संविधान के माध्यम से हर वर्ग हर जाति को एक समान अधिकार दिया, आजादी से रहने और आजादी से अपने बात को रखने का, उन्ही बाबा साहब अंबेडकर को जिस प्रकार भाजपा के नेता निरंतर अपमानित करते आ रहे हैं वह निंदनीय है, युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश के हर जिले में बाबा साहब के सम्मान मे पदयात्रा निकाल कर भाजपा के नेताओं को यह संदेश देना चाहती है की यह देश अंबेड़कर के लिखें संबिधान से चलेगा और देश की जनता बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगी!
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस मीडिया चेयरमैन अभिज्ञान शुक्ला ने बताया कि मैं भी हूं अंबेडकर पदयात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जगाने का कार्य किया जाएगा और पदयात्रा के दौरान युवा कांग्रेस द्वारा तैयार किया गया पर्चे के माध्यम से बाबा साहब का जीवन परिचय भी आम नागरिकों मे वितरित किया जाएगा, पदयात्रा मध्य प्रदेश के हर जिले में निकाली जाएगी जिसका पांच दिवसीय कार्यक्रम 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक युवा कांग्रेस ने जारी किया है।
#मितेंद्रसिंह, #अंबेडकरजी, #युवाओंकाविरोध, #भारतीयराजनीति