कैलारस।  नगर में इन दिनों कोहरे एवं सर्दी की कड़कड़ाहट से आम व्यक्ति परेशान। नगर परिषद कैलारस द्वारा कोई अलाव की सुविधा नहीं दिखाई दी जा रही है। सर्दी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दो बार 4-4 लकड़ी डालकर फर्जी आवरण बनाया। इन दिनों आम नागरिक सर्दी को देखते हुए नाश्ता की दुकान चाय की दुकान एवं कूड़ा कचरा इक_ा कर आग जलाकर सर्दी से बचने का उपाय कर रहे हैं।

जबकि नगर परिषद कैलारस द्वारा शहर में अलाव की सुविधा नहीं की जा रही है। इस समय नगर परिषद कैलारस द्वारा लापरवाही देखने को मिलती है। जब इस विषय में शहर के महेश शुक्ला पंकज उपाध्याय, गणमान्य नागरिकों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अतर सिंह रावत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अब तक 30 क्विंटल लकड़ी अलाव में सुविधा दी गई है। जबकि उनके द्वारा स्थानों के बारे में जानकारी ली गई तो इस बात पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने चुप्पी साधी और कोई सटीक जवाब नहीं दिया। इस मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी भ्रष्टाचार का बड़ावा देखने को मिलता है। क्योंकि गरीब एवं असहाय लोग चाय की दुकान नाश्ता की दुकान पर कांपते हुए भट्टी पर खड़े रहते हैं।

राजू गुप्ता मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कैलारस का कहना है कि इस समय सर्दी की कड़कड़ाहट में नगर पालिका द्वारा अलाव देखने को नहीं मिल रहा है। इसकी हम नगर पालिका अधिकारी से चर्चा करेंगे। शिकायतकर्ता महेश शुक्ला शहरी निवासी द्वारा कहा गया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी अतर सिंह रावत सिंह से बात की गई जिन्होंने अलाव नाम पर 30 क्विंटल लकड़ी का जिक्र किया।

जब उनसे किस-किस स्थानों पर अलाव रखा जाता है तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने चुप्पी साधी। और सटीक जवाब नहीं दिया। जब महेश शुक्ला द्वारा बताया गया कि पब्लिक स्थान जनपद, हॉस्पिटल, पहाड़गढ़ रोड चौराहा, पुराना बस स्टैंड एवं नए बस स्टैंड पर अलाव की सुविधा होनी चाहिए जिससे गरीब एवं असहाय लोग ऐसी सर्दी में राहत मिलेगी।