सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भोपाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 मनाया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह की इस वर्ष की थीम ““सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है।
Change Yourself First for a Corruption-Free Society" - ACP Richa Jain

“हम स्वयं को भ्रष्टाचार से मुक्त करें- देश भी भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा“। यदि आप सौंपे गए कार्य को, चाहे वह कार्य आपको पसंद हो या न हो, यदि पूरी ईमानदारी से, आपके व्यक्तिगत समस्याओं को दरकिनार करते हुये पूरा करते हैं, तो सफलता मुश्किल नहीं है- ये कहना है एसीपी ऋचा जैन का। अवसर था- भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भोपाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के समापन समारोह का।

सम्बोधन के दौरान उन्होने कहा कि अपने कर्तव्य पालन के दौरान यदि आलोचना भी हो, तो उसे नजरंदाज करते हुये समर्पित भाव से कर्म करें। इंसान जब मुसीबत में होता है, तब या तो पुलिस के पास जाता है या चिकित्सक के पास। पुलिस और चिकित्सक दोनों के कार्य लगभग एक समान हैं। दोनों का व्यवसाय कड़ी मेहनत का है, जहां सतर्कता से कार्य करते हुये लोगों के विश्वास को भी बनाए रखना होता है।
बजाय दूसरों की गलती देखने के, हमें स्वयं को सही रास्ते पर चलते हुये कार्य करना है और हमारा पहला कर्तव्य, लोगों के प्रति, दूसरा अपने कार्य के प्रति और तीसरा, समाज के प्रति है। यदि कहीं कुछ कदाचार होते हुये देखे तो उसकी शिकायत करना भी हमारा कर्तव्य है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, IISER के सतर्कता अधिकारी प्रोफेसर जे. शंकर ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए आवश्यक है कि वे कभी भी अपने अधिकारों की सीमा का अतिक्रमण न करें और ईमानदारी से काम करते हुये सत्यनिष्ठा का पालन करें। किसी भी संस्थान में सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता का ध्यान रखा जाना चाहिए।
बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हम सतर्कता सप्ताह के अलावा भी लोगों का इस बात के लिए आव्हान करते रहते है कि अपने कार्य के प्रति, अपने संस्थान के प्रति निष्ठा रखेँ, देश के प्रति ईमानदार रहें। कभी कोई ऐसा काम न करें, जिससे परिजनों को शर्मिंदा होना पड़े।
बीएमएचआरसी की सतर्कता अधिकारी हनी वासुदेव गुलवानी ने कि सरकार डिजिटेलाइजेशन एवं टेक्नोलोजी के द्वारा भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने का कार्य बखूबी कर रही है, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति नैतिकता के दायरे में रहकर काम करे तो भ्रष्टाचार मुक्त समाज की कल्पना की जा सकती है।
समापन समारोह कार्यक्रम के अंत में सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर सभागार में अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

#भ्रष्टाचारमुक्तसमाज #एसीपीऋचाजैन #सतर्कता #समाजसुधार