उज्जैन । आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षैत्रो, कॉलोनियों, मोहल्लो में विशेष सफाई अभियान चलाया जा कर सफाई कार्य करवाया जा रहा है।

शनिवार को इंटरप्रिटेशन ब्रिज से चारधाम मंदिर तक, तकिया मस्जिद के आस-पास, सिंधी कॉलोनी मेन रोड़, लाल इमली जामा मस्जिद के पीछे संपूर्ण क्षेत्र, वार्ड 39 पीतल कारखाने का मैदान, बेगमबाग कालोनी, एमआर 05 पर डिवाईडरो की सफाई, सामाजिक न्याय परिसर, न्यू स्मार्ट रोड, जाल स्कूल के पास, शीतल पब्लीक स्कूल के पीछे, नागझिरी, आदेश नगर, भार्गव घाटी, कलाल सेरी, नमक मंडी, लोहे का पुल, संत नगर, इत्यादी क्षेत्रो में सफाई कार्य करवाते हुए किटनाशक दवाईयो का स्प्रे भी करवाया गया।

आयुक्त ने आम नागरिको से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों, खुले भूखण्ड़ों पर कचरा ना डालते हुए कचरा निर्धारित कचरा वाहन को सुपूर्द करें।