भोपाल । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम अमले ने सी.एम. हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायत के निवारण हेतु कार्यवाही करते हुए चूना भट्टी स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के पास से अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 गुमठी

, 02 पान पार्लर, 01 ठेला जप्त किया जबकि महाराणा प्रताप स्थित विशाल मेगामार्ट के सामने से अतिक्रमणों को हटाकर 02 ठेले, 01 बेंच, 01 स्टेण्ड फ्रेम जप्त किया। इसी तारतम्य में निगम अमले ने जामा मस्जिद चौक बाजार से 01 दुकान के बाहर रखा सामान हटवाया जबकि डीआईजी बंगला रोड से 01 सीवेज चेंबर पर अवैध रूप से लगी जाली

व 10 ठेलों के अतिक्रमणों को हटाया साथ ही नारियल खेड़ा पीपल चौराहे से अवैध रूप से अतिक्रमण कर  निर्मित 01 गाय का टपरा तोड़ा। निगम अमले ने सिंगार चोली ब्रिज के नीचे अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनीं 20 झुग्गियां तोड़ी।