भोपाल । अमृत योजना के अंतर्गत नगर निगम, भोपाल द्वारा लाउखेड़ी गांव में अंकिता कंस्ट्रक्शन, गुजरात द्वारा एक साल पहले बिछाई गई पाईप लाईन एवं मेनहोल के मेजरमेंट (स्वयं के उपयोग हेतु) करते समय मेनहोल में गिरने की घटना घटित हुई।
इस घटना में अंकिता कंस्ट्रक्शन, गुजरात के फील्ड इंजीनियर दीपक सिंह एवं श्रमिक भरत सिंह चेतन भाई की मृत्यु हो गई। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने घटना को अतिगंभीर मानते हुए सख्त कदम उठाते हुए घटना की जांच के आदेश दिए है
और अंकिता कंस्ट्रक्शन, गुजरात पर कार्य में लापरवाही बरतने एवं सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। माननीय सर्वेच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप सहायता राशि दी जाएगी।