नई दिल्ली। देश में रविवार को नए कोरोना केस मिलने का आंकड़ा डेढ़ लाख पार कर गया। यह एक दिन में मिलने वाली कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। वहीं 40,863 मरीज स्वस्थ भी हुए।

इस बीच पिछले 24 घंटे में 327 मौतें कोरोना के चलते गई हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.21फीसदी हो गई है। फिलहाल देश में एक्टिव केसेज की संख्या, वहीं कुल ठीक होने वाले 3,44,53,603 हैं। जबकि 4,83,790 लोग इस संक्रामक बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी तक कुल 151.58 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।