नई दिल्ली ।  देशभर में एक बार फिर से कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। एक दिन में कोरोना के 30 हजार 773 नए मामले आए हैं। हालांकि, राहत भरी बात यह है कि एक्टिव मामलों की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। वहीं, ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.68 फीसदी हो गई है। नए आए मामलों में एक बार फिर से केरल ही अव्वल हिस्सेदार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 945 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक देश में कोरोना से 3 करोड़ 26 लाख 71 हजार 167 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 3 लाख 32 हाजर 158 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल आए मामलों का सिर्फ 0.99 फीसदी है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी लगातार 86 दिनों से 3 फीसदी के नीचे बनी हुई है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर बीते दिन 1.97 फीसदी रही। भारत में अब तक कोरोना टीके की 80.43 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में आ रहे कोरोना के नए मामलों में अभी भी केरल का योगदान सबसे ज्यादा है और इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। हालांकि, इनके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक भी ऐसे राज्य हैं जहां सबसे ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं। शनिवार को भी अकेले केरल में कोरोना के 19 हजार 352 नए मामले आए और 143 मौतें भी दर्ज की गईं। अकेले केरल में ही कोरोना के 1 लाख 80 हजार 842 एक्टिव केस हैं। वहीं, महाराष्ट्र में भी 3 हजार 391 नए केस आए और इस दौरान 80 मौतें भी दर्ज की गईं। राज्य में अब कोरोना के 47 हजार 919 एक्टिव केस हैं।