नई दिल्ली | कोरोना की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही खींचतान अब खेल तक पहुंच गई है। हॉकी इंडिया ने अगले साल जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टीमें न भेजने का फैसला लिया है।

इससे पहले इंग्लैंड ने इस साल नवंबर-दिसंबर में भुवनेश्वर में होने वाले जूनियर वर्ल्ड से नाम वापस ले लिया था। माना जा रहा है कि हॉकी इंडिया का फैसला इसी का जवाब है। इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी कोरोना का हवाला देते हुए जूनियर वर्ल्ड में टीमें न भेजने का फैसला किया है।