भिलाई । भिलाई इस्पात सयंत्र के सामग्री प्रबंधन के भंडार विभाग के बोरिया भंडार परिसर द्वारा महाप्रबन्धक प्रभारी भंडार,राजेश चावला के कुशल नेतृत्व में माह अप्रैल-मई 2021 में कोविड-19 के मद्देनजर बीएसपी के जेएलएन मुख्य चिकित्सालय सेक्टर-9 में करीब 6,000 भरी हुई आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गयी। भंडार विभाग के डोर डिलवरी सेक्षन द्वारा सप्लाई किया गये इन सिलेंडरों से हजारों कोविड व अन्य मरीजों की जानें बचाई जा सकी। भंडार विभाग के इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने हेतु समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेषक सामग्री प्रबंधन राकेश विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर श्री तपन कुमार, महाप्रबंधक (परचेज), राजेश चावला, महाप्रबंधक (प्रभारी) भंडार, यशजीत सिंह, महाप्रबंधक (भंडार) श्रीमति प्रीति भटनागर, महाप्रबंधक (सी एम् एस) अशोक कुमार अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक (बोरिया भंडार परिसर), संजय मिश्रा (वरिष्ठ प्रबंधक), प्रदीप कुमार तिवारी (प्रबंधक) भी उपस्थित रहे।
इस समारोह में कोरोना योद्धा क्रमश: शंकर नारायण दलई, ई टी राज, रमेश कुमार वर्मा, राकेश कुमार तिवारी,पुरषोतम सिंह, संजय मिश्रा (वरिष्ठ प्रबंधक), पुनाराम कालियरी (सहायक प्रबंधक भंडार), देवाशीष पालित (प्रबंधक) चंद्रकान्त कामदे, उत्तरा कुमार रावटे, दल प्रताप सिंह, नवीन नायक को मुख्य अतिथि ईडी (एम एम), राकेश, द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार तिवारी एवं आभार प्रदर्शन अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।