सीहोर । म.प्र. जन अभियान परिषद सीहोर के कोरोना वालंटियर्स द्वारा 05 अगस्त को महा टीकाकरण वैक्सिनेशन अभियान के लिए कोरोना वालेंटियर्स द्वारा घर-घर जाकर लोगों को वैक्सिनेशन सेंटर पर आने के लिए आमंत्रित किया गया है।
महा टीका करण अभियान हेतु व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही वैक्सीन सेंटर पर रहकर कोरोना वालंटियर्स रजिस्ट्रेशन कर रहे है एवं इस अभियान में पूर्ण सहयोग भी कर रहे है। इस अभियान का उद्देश्य शतप्रतिशत वैक्सिनेशन युक्त सीहोर जिला बनाना है। इस अभियान को सफल बनाने में म.प्र. जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर्स अपनी भूमिका का पूर्ण क्षमता से उपयोग कर रहे।
विकासखंड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने कोरोना वालंटियर्स को कहा कि लोगो मे जो वैक्सीन को लेकर गलत अफवाहे है, उसे दूर कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाये। वैक्सीन ही एकमात्र बचाव है। वालंटियर्स द्वारा लोगों में संक्रमण के नियंत्रण के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए घर-घर जाकर समझाये एवं प्रेरित करें औऱ अफवाहों पर ध्यान न दे। अब वैक्सीन सेंटर पर ग्रामीण जन एकत्रित होकर वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। वैक्सीन सेंटर पर कोरोना वालंटियर्स उपस्थित रहे।