सीहोर । म प्र जन अभियान परिषद सीहोर द्वारा कोरोना वालंटियर्स एवं प्रस्फुटन समिति सदस्यों ने हितग्राहियों को अन्नोत्सव समारोह में खाद्यान्न वितरित कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सात अगस्त को मनाये जाने वाले अन्नोत्सव में हितग्राहियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए तथा कार्यक्रम स्थल पर सुविधाजनक रूप से खाद्यान्न थैले में रख कर दी जाए।

म प्र जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों से राशन प्राप्त किया जायेगा। सात अगस्त को ग्राम बमुलिया दोराहा में आयोजित होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम में हितग्राहियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया एवं अंकुर योजना अंतर्गत महिलाओं को पौधा भेट कर रोपण का संकल्प लिया गया।

अन्नोत्सव कार्यक्रम

सात अगस्त को आयोजित होने वाले अन्नोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय मुख्य अतिथि का उद्बोधन 10.30 बजे से 10.58 बजे तक होगा। इसके पश्चात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 11 बजे ऑनलाइन जुडेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 बजे से 11 बजकर 5 मिनिट तक संबोधित करेंगे। तत्पश्चात 11 बजकर 8 मिनिट तक अन्न उत्सव अभियान पर बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म के प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात थैलों में हितग्राहियों को राशन वितरित किया जाएगा।

अन्न उत्सव का होगा लाइव प्रसारण

अन्न उत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आमजन लिंक webcast.gov.in/mp/cmevents पर या DD MP से जुड़कर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम सम्बंधी नोटिफ़िकेशन प्राप्त करने के लिए http://cmevents.mp.gov.in/event-registration पर अपना पंजीयन करने का अनुरोध किया गया है।