मुंबई । महाराष्ट्र कोरोना में फिर बढ़ रहा है। महानगर मुंबई में मंगलवार को कोविड के 85 केस दर्ज किए गए हैं। 3 मार्च के बाद यह शहर में एक दिन में कोरोना मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है।
मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 9,372 टेस्ट हुए। महाराष्ट्र में कोरोना के 137 नए केस दर्ज हुए जबकि तीन लोगों की मौत कोविड संक्रमण के कारण हुई। राज्य में इस समय कोविड के 660 एक्टिव केस हैं।
उधर दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 600 के अधिक नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि राहत की बात केवल यह मानी जा सकती है कि संक्रमण दर में कमी आई।
दिल्ली में 19 अप्रैल को कोरोना के 632 नए मामले आए, कोरोना संक्रमण दर पहले से घटकर 4.42% हो गई है और कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई। मंगलवार को दर्ज हुए 632 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1900 से ज्यादा हो गई है।