नई दिल्ली . भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार तीसरे दिन जारी रहा. बीते 24 घंटों में देश में 34 हजार 403 नए मरीज मिले हैं. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना का शिकार हो चुके लोगों की संख्या 3 करोड़ 33 लाख 81 हजार 629 हो गई है. फिलहाल, देश में 3 लाख 4 हजार 973 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और रिकवरी रेट 97.65 फीसदी हो गया है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए. संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस महीने कोविड-19 से मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले सात सितंबर को संक्रमण के एक व्यक्ति की मौत हुई थी. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,084 हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही थी. कोविड-19 के महाराष्ट्र में 3,595 और कर्नाटक में 1,108 नए मामले सामने आए हैं. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. महाराष्ट्र में 3,240 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 63,20,310 हो गई. वहीं 45 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,38,322 हो गई.

कर्नाटक में संक्रमण के 1,108 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,65,191 हो गई. वहीं 18 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 37,555 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. दिन में 809 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और इसके साथ ही कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,11,434 हो गई. राज्य में 16,174 रोगियों का उपचार चल रहा है.

केरल में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 178 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई. पिछले एक दिन में 26,563 मरीज ठीक हुए. अब तक कोविड-19 के 42,36,309 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 1,86,190 मरीज उपचाराधीन हैं. विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,21,486 नमूनों की जांच की गई लेकिन लगातार दूसरे दिन संक्रमण की दर नहीं बताई गई.