भोपाल । प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आलम यह है कि 24 घंटे के भीतर ही रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 595 मरीज मिले हैं, जबकि सोमवार को 308 मरीज मिले थे। मंगलवार को कुल 59,525 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। संक्रमण दर भी हर दिन लगभग दोगुनी हो रही है। मंगलवार को संक्रमण दर 0.99 फीसद रही। इंदौर में दो दिन में लगातार दो मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 10535 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

प्रदेश में पांच दिन तक कोरोना के सैंपलों की संख्या 61 हजार के ऊपर रही। दो दिन से यह आंकड़ा 60 हजार से नीचे है। यहां पर यह बता दें कि प्रदेश में हर दिन 70 हजार सैंपलों की जांच का लक्ष्य है, लेकिन यह पूरा नहीं हो पा रहा है। बुधवार को रैपिड एंटीजन किट से 14125 सैंपल की जांच में 46 मरीज मिले। यानी रैपिड किट से संक्रमण दर 0.32 रही, जबकि आरटी-पीसीआर तकनीक से 45,500 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 1.18 फीसद पाजिटिव आए हैं।