भोपाल ।  राजधानी में सप्ताह भर में  39 कोरोना संक्रमित ‎मिल चुके हैं, इसके बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं। शहर में  90 फीसद लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। लोग पूरी तरह से लापरवाह हो चुके हैं। बता दें ‎कि कोरोना सुस्त भले ही पड़ गया है, पर हारा नहीं है। दुनिया के अलग-अलग हिस्से में वह अपनी ताकत दिखा रहा है। बीते ‎दिनों ने राजाधानी में एक हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। यह वायरस नए रूप बदलकर आ रहा है। भोपाल में बीते एक हफ्ते में कोरोना के 39 नए मरीज सामने आए हैं।

इसके बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं। भीड़ में भी न तो कोई मास्क लगा रहा है और ना ही शारीरिक दूरी रख रहा है। पुलिस और नगर निगम प्रशासन भी बेफिक्र हो गया है। करीब 90 फीसद लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, फिर भी उन पर जुर्माना नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना का खतरा पहले की तरह बरकरार है। चौक, न्यू मार्केट, कोलार, भेल सहित शहर के सभी बाजारों में 80 फीसद लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। 20 फीसद लोग मास्क लगा रहे हैं, लेकिन इनमें 10 फीसद ऐसे हैं, जो मास्क मुंह से नीचे कर लेते हैं।

इसके अलावा शहर के पर्यटक व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने की तैयारी कर रहा है। कोरोना अभी गया नहीं हैं, पर हम मास्क लगाना भूल गए हैं। शहर में मास्क लगाने के लिए कोई जागरुकता नहीं बरत रहा है। सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना तो दूर की बात है। नगर निगम प्रशासन बिना मास्क लगाने वालों पर जुर्माना लगाना भूल गया है। 50 हजार लोगों पर मास्क न लगाने पर प्रति व्यक्ति 100 रुपये जुर्माने की कार्रवाई करके 27 अगस्त के बाद से नगर निगम प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई नहीं की है।

नए शहर का प्रमुख बाजार न्यू मार्केट  है। बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोग मास्क लगाए नहीं दिख रहे हैं। इक्का-दुक्का लोग ही ठीक तरह से मुंह व नाक पर मास्क लगाए थे। कई लोग मुंह के नीचे मास्क लगाए हुए दिखे। न्यू मार्केट के बाहर पार्किंग से लेकर हुनमान मंदिर, रोशनपुरा, सुलभ काम्प्लेक्स सहित पूरे न्यू मार्केट अधिकांश लोग बिना मास्क के दिखे।  पुराने शहर का चौक बाजार  है। आसपास जुमेराती, आजाद मार्केट, लखेरापुरा सहित अन्य छोटे-छोटे बाजार लगे हैं। चौक सहित सभी बाजारों में रोजाना बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। इनमें से अधिकांश लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं।

ग्राहकों व व्यवसाइयों ने सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बंद ही कर दिया है। ग्राहकों के बीच सुरक्षित शारीरिक दूरी नहीं दिखती है। इससे करोना बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।इस बारे में न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सचिव  अजय देवनानी का कहना है ‎कि सभी व्यवसायियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए स्टीकर लगाए हैं, जिनमें लिखा है कि पहले मास्क फिर खरीदारी। अधिकांश ग्राहकों को कोरोना के टीके लग चुके हैं। अब जल्द ही तेजी से जागरुकता अभियान शुरू करेंगे।