भोपाल । जानलेवा कोरोना वायरस की अभी मप्र से पूरी तरह से विदाई नहीं है और लोग लापरवाह बनते जा रहे हैं। यही वजह है कि अब कोरोना के सक्रिय केसेज पुन: बढने लगे हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 107 है। इनमें से 43 मरीज (भोपाल में और 29 इंदौर में हैं। अन्य 13 जिलों में भी एक से लेकर आठ तक मरीज हैं। हालांकि, यह अच्छी बात है कि सक्रिय मरीजों में 90 फीसद के करीब होम आइसोलेशन में हैं। बाकी का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
भोपाल के सक्रिय मरीजों में सिर्फ दो अस्पताल में भर्ती हैं।उधर, प्रदेश में दूसरे दिन भी कोरोना मरीजों की संख्या 10 से नीचे रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को कुल 56167 सैंपल की जांच में छह मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके पहले गुरुवार को 58,306 सैंपल की जांच में नौ मरीज मिले थे। बता दें कि इसके पहले लगातार तीन दिन तक मरीजों की संख्या 19 से ऊपर रहने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी।
प्रदेश में संक्रमण बढ़ने का खतरा इसलिए भी बना हुआ है कि अभी तक सिर्फ 37 फीसद लोगों ने ही कोरोना से बचाव की दूसरी डोज लगवाई है।शुक्रवार को मिले मरीजों में चार भोपाल, एक इंदौर और एक बैतूल का है। भोपाल में शनिवार को भी 4922 सैंपल की जांच में दो मरीज मिले हैं। जिन्हें दूसरी डोज नहीं लगी है, उनके संक्रमित होने और गंभीर होने का खतरा बना हुआ है। दूसरी बात यह कि सबसे ज्यादा मरीज रेलवे स्टेशनों में औचक जांच में मिल रहे हैं। इनमें ज्यादातार दूसरे राज्यों से आने वाले होते हैं। इनमें कोरोना वायरस का नया वेरिएंट होने से भी ज्यादा संक्रमण फैलने का डर है।