नई दिल्ली । एक विश्लेषण में कहा गया है कि क्लाइमेट चेंज पर सीओपी26 सम्मेलन में देशों के संकल्प के बावजूद धरती का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। क्लाइमेट एक्शन ट्रैकर (कैट) की रिपोर्ट में कहा गया है कि सम्मेलन में विभिन्न देशों द्वारा निर्धारित 1.5 डिग्री सेल्सियस की बजाए धरती का तापमान 2.4 डिग्री तक बढ़ेगा। सीओपी26 की कथनी और करनी काफी बड़ा अंतर है। कैट की तरफ से साफ कहा गया है कि अगर देशों को धरती का तापमान बढ़ने से रोकना है तो और अधिक प्रयास करने होंगे।

बता दे कि क्लाइमेट चेंज की रफ्तार को कम करने लिए सीओपी26 को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। कैट की रिपोर्ट कहती है कि 2030 में ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन इतना रहेगा जिससे धरती का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म हो सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के रोककर बड़ी त्रासदी को टाला जा सकता है।

सीओपी के 2015 में हुए सम्मेलन में प्लान तैयार किया गया था कि अगर दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग से बचाना है तो तापमान को सन 2100 तक 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने से रोकना होगा। देशों ने इस दिशा में कई संकल्प भी लिए थे लेकिन कैट ने देशों के संकल्पों और उनके वास्तविक क्रियाकलापों का विश्लेषण किया है। कैट का कहना है कि देशों ने वैसे प्रयास नहीं किए जितना उन्होंने वादा किया था। वर्तमान स्थिति के मुताबिक दुनिया का तापमान सन 2100 तक 2.7 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

क्लाइमेट चेंज को लेकर दुनिया के 140 देशों ने ग्रीन हाउस गैसों के नेट जीरो उत्सर्जन का उपलक्ष्य रखा है। देशों ने ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम कर वायुमंडल में इन गैसों का संतुलन स्थापित करने का संकल्प लिया है। पेरिस समझौते के समय केवल कुछ ही देशों ने इस तरह के संकल्प लिए थे। पिछले पांच सालों में ऐसे देशों की संख्या तेजी से बढ़ी है जिसमें चीन और अमेरिका जैसे देश भी शामिल हैं।इन 140 देशों में विश्व का 90 प्रतिशत उत्सर्जन होता है लेकिन सीएटी को देशों के इन दावों को लेकर भी शंका है।

सीओपी 26 सम्मेलन में एक 14 साल की भारतीय लड़की का भाषण खूब चर्चा में रहा है। तमिलनाडु की विनिशा उमाशंकर ने क्लाइमेंट चेंज पर दुनिया को आईना दिखाया। विनिशा ने कहा था कि उसकी पीढ़ी मौजूदा वर्ल्ड लीडर्स ने नाराज और निराश है क्योंकि दुनिया के नेताओं ने पर्यावरण पर खोखले वादे किए। अर्थशॉट प्राइज की फाइनलिस्ट रहीं विनिशा उमाशंकर को प्रिंस विलियम ने क्लाइमेट समिट में बुलाया था। विनिशा ने कहा कि अब बातचीत का नहीं, बल्कि भविष्य के लिए कदम उठाने का वक्त है।