सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में संविधान दिवस मनाया गया । इस दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । सर्वप्रथम समस्त प्राध्यापकों , छात्र-छात्राओं तथा कार्यालयीय कर्मचारियों को प्रभारी निदेशक सुबोध शर्मा ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना वाचन कराते हुए शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संयोजन अर्चना चौहान ने किया। कनिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु “भारतीय संविधान का वैशिष्ट्य” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक सुभाष चन्द्र, अर्चना चौहान एवं रजनीश शुक्ला थे। कनिष्ठ वर्ग हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता का संचालन सुश्री श्राविणी ने किया। वरिष्ठ वर्ग के छात्रों हेतु “भारतीय संविधान की रूपरेखा “ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निर्णायक के रूप में डॉ मंजू सिंह, आशीष कुमार चौधरी एवं अवनि शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस वर्ग में छात्रों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता की संचालिका अर्चना चौहान थीं । माय भारत पोर्टल पर आशीष पचौरी के संचालन में, छात्र-छात्राओं ने अपने छायाचित्र अपलोड किए । संविधान दिवस कार्यक्रम के संयोजक आशीष कुमार चौधरी एवं रजनीश  शुक्ला थे ।

#संविधानदिवस #केंद्रीयसंस्कृतविश्वविद्यालय #भोपाल #भारतीयसंविधान