भोपाल । मध्य प्रदेश में भले अभी चुनाव न हों, 4 सीटों के उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान न हुआ हो, लेकिन चुनावी मुद्दों की गर्माहट अभी से महसूस होने लगी है। 2003 के विधानसभा चुनाव में जिस ‘बीएसपी’ के मुद्दों के सहारे भाजपा कांग्रेस को घेरकर सत्ता तक पहुंची थी, अब उन्हीं मुद्दों के सहारे कांग्रेस ने भाजपा की घेराबंदी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 2003 में भाजपा ने ‘बीएसपी’ यानी बिजली, सड़क और पानी को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा था। इस साल प्रदेश में हुई बारिश के बाद खस्ताहाल सड़कें एक बार फिर मुद्दा बन गई हैं। इनके अलावा ग्वालियर चंबल में बाढ़ और बारिश से पुल, पुलियों के बह जाने, बिजली के भारी भरकम बिल और बढ़ती महंगाई को कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाना शुरू कर दिया है। इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं से लेकर पार्टी से जुड़े संगठन भी सड़कों पर हल्ला-बोल कर रहे हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 2003 से ज्यादा हालात खराब हैं, लोग महंगाई से परेशान हैं, बिजली के भारी-भरकम बिल और सड़कों में हुए गड्ढों ने सरकार के सुशासन की पोल खोल दी है।
भाजपा ने की कांग्रेस को जवाब देने की तैयारी
इधर, विपक्ष के तेवरों को लेकर भाजपा ने भी जवाबी हमलों की तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने लोगों से जुडऩे के लिए पूरे एक साल के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के 2003 से पहले के शासन में बिजली और सड़क के हालातों और अब के हालातों के तुलनात्मक आंकड़े भी पेश किए जा रहे हैं। प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि खराब सड़कों को तत्काल सुधारा जा रहा है। बिजली के क्षेत्र में रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस 18 साल में बूढ़ी हो गई है और अब उसे मुद्दे नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस सरकार की तुलना में आज प्रदेश के स्टेट हाईवे नेशनल हाईवे और एमडीआर रोड बेहतर हालत में हैं। परफॉर्मेंस गारंटी वाली सड़कों के खराब होने पर उनके सुधारने का प्रावधान है।
इन्हीं मुद्दों पर 2003 का चुनाव जीती थी भाजपा
गौरतलब है कि 2003 के चुनाव में भाजपा ने खराब सड़कों, बिजली की कमी और पानी जैसे मुद्दों को उठाकर तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था। प्रदेश में अब 2023 में चुनाव होना है। ऐसे में विपक्ष ने उन्हीं बुनियादी मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। 2003 के चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के मुद्दों ने प्रदेश में भगवा जीत दिलाई थी। अब वही मुद्दे भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के लिए कितने असरदार साबित होते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।