भोपाल। राजधानी में कोरोना काल के समय के दिये जा रहे बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर कांग्रेसियों ने इसका जमकर विरोध करते हुए प्रभावी प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार नये शहर के सेकंड नंबर बस स्टाप स्थित बिजली कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान पूर्व मंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट के विधायक पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अपना विरोध जताते हुए बिजली बिलो की प्रतियां जलाईं। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने बिजली कंपनियों के अधिकारियों को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रर्दशन के दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की कमल नाथ सरकार के दौरान सभी लोगों के बिजली के बिल बहुत ही कम आ रहे थे, सब्सिडी भी दी जा रही थी, लेकिन जैसे भाजपा सरकार आई, वैसे ही लोगों के घरों के बिजली के बिल अधिक आने लगे हैं।
उन्होने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान आम जनता को आश्वासन देते हैं, कि बिजली का अधिक बिल नहीं आएगा। इसके बाद भी विद्युत वितरण कंपनी लोगों के घरों पर मनमाने बिजली के बिल भेजकर उन्हें प्रताडित की रही है। साथ ही बिजली के बिल जमा न करने पर नोटिस चस्पा कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
कांग्रेस नेताओ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कोविड कॉल के बिलों को माफ करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि हम भारी भरकम बिलों के मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। यदि सदन में भी सुनवाई नहीं हुई तो सीएम हाउस का घेराव भी करेंगे। विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना, पूर्व पार्षद प्रदीप मोनू सक्सेना, लक्ष्मी यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।