कमेटी के निर्देश पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को खाद–बीज की आपूर्ति नही करने के विरोध में , 06 अगस्त को स्थानीय नेहरू चौक में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस शासित राज्यो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, और केंद्र सरकार से राज्यो को मिलने वाली योजनाओ का लाभ,या फिर केंद्रीय पूल के चावल को लेने की बात हो या केंद्र सरकार द्वारा खाद-बीज की समय पर आपूर्ति हो ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रहे है ,प्रमोद नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से 2021 खरीफ फसल के लिए 11.75 लाख मैट्रिक टन खाद की मांग की थी किन्तु केंद्र सरकार ने जुलाई माह बीत जाने का बाद भी मात्र 5.26 लाख मैट्रिक टन खाद की आपूर्ति की है ,जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद –बीज की भारी किल्लत हो रही है ,समय मे फसलो पर खाद न डाला जाए तो फसल की उत्पादन में भी भारी कमी आएगी, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार मांग करने पर भी केंद्र ने शेष खाद देने में कोई दिलचस्पी नही दिखा रही है , इसलिए छत्तीसगढ़ की सरकार भी चिंतित है ,और नरेंद्र मोदी सरकार के इस सौतेले व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी और प्रधानमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी।