सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजधानी भोपाल के सर्वमान्य, खुशदिल अजीज और भोपालवासियों के दिलों की धड़कन स्वर्गीय अशोक जैन भाभा की 6 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम के अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।
पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने स्वर्गीय भाभा का स्मरण करते हुये कहा कि भोपाल की आवाम से उनका सीधा संवाद और संपर्क था। पुराने और नये भोपाल की सभी संस्थाओं से जुड़े रहकर उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ उन संस्थाओं तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभायी। जैन समाज के आयोजनों में उनकी प्रमुखता से भागीदारी रही। 80 से 90 के दशक में गैस कांड के दौरान उनकी सेवा सराहनीय और सकारात्मक रहीं। आज स्वर्गीय भाभा हमारे बीच नहीं है, किंतु उनकी याद और उनका समर्पण सैदव हम सब के बीच चिरस्थायी बना रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, अभा कांग्रेस के सचिव कुणाल चौधरी, जे.पी. धनोपिया, चंद्रकांत दुबे, समाज सेवी राजकुमार वर्मा, स्वर्गीय भाभा के सुपुत्र सोनू भाभा, अभिषेक शर्मा, संजय गुप्ता, धर्मेन्द्र मिंटू, अजय सोगानी, मोना कौरव, अरविंद जैन, अभिनय जैन, करन, राज राय, लईक भाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
#भाभापुण्यतिथि #कांग्रेस #श्रद्धांजलि