भोपाल। विधानसभा स्थगित होने के बाद कांगेस ने अपने बुधवार को तय कार्यक्रम विधानसभा घेराव कि दिशा बदलते हुए उसे सीएम हाउस घेराव करते हुए राजधानी भोपाल मे प्रभावी प्रर्दशन किया। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीसीसी से थोडा आगे जाने पर रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने बैरिकेंडिग कर रोक दिया। इस दौरान आगे बढने की कोशिश करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, विधायक जयवर्द्धन सिंह, कुणाल चौधरी समेत कई नेता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए, इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी झड़प भी हुई। हंगामा बढता देख पुलिस बल ने आक्रोशित कांगेसियो को रोकने के लिए लाठिया चलाई ओर वाटर कैनन का भी उपयोग किया, जिससे प्रर्दशनकारियो मे भगदड मच गई ओर वो तितर-बितर हो गए। इस दौरान विधायक जयवर्द्धन सिंह के कपड़े फट गए। हालात काबू मे आने पर पुलिस ने कांग्रेसियों को खीचकर बस में बैठाते हुए वहॉ से रवाना कर दिया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। वहां महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थीं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने करीब 400 कांग्रेस कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया जिन्हे रातीबड़ ले जाया गया हालांकि बाद में इन सभी को कार्यवाही के बाद छोड़ दिया गया। सीएम हाउस घेराव से पहले, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों की खासी भीड़ जमा हुई। इस दौरान उन्हे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि शिवराज सरकार कांग्रेस के घेराव से डर गई है, इसलिए विधानसभा सत्र समय से पहले ही खत्म कर दिया। मध्यप्रदेश बेरोजगारी में नंबर-1 है। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त थे, उन्होने आरोप लगाया कि देश में लोग कोरोना से नहीं बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से मरे हैं। लोगों को समय पर ऑक्सीजन, बेड और वेंटिलेटर की सुविधा नहीं मिल पाई। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश किसानों की आत्महत्या, महिला अत्याचार और बेरोजगारी में नंबर-वन है। हमें सिर्फ साढ़े 11 महीने मिले थे। हमने किसानों के कर्जा माफ किया। प्रदर्शन में कांग्रेस के कई सीनियर नेता शामिल रहे वही जिनमे मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सीपी मित्तल समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया, विधायक कुणाल चौधरी, विपिन वानखेड़े, आरिफ मसूद, लखन घनघोरिया, गोपाल सिंह डग्गी राजा, संगठन मंत्री राजीव सिंह भी मंच पर नजर आये। गोरतलब है कि इससे पहले युवा कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई थी। विधानसभा का मानसून सत्र 9 से 12 अगस्त तक के लिए बुलाया गया था, लेकिन सत्र 10 अगस्त को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद युवा कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदलकर सीएम आवास का घेराव करने का ऐलान किया। कांग्रेसियों को घेराव से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही व्यापमं चौराहे से गुलाब पार्क तक के हिस्से को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था।