सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के राजधानी भोपाल आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फूल-मालाओं और जयघोष के साथ उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।
बैठक में प्रदेश संगठन को मजबूत करने, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों, संगठनात्मक बदलाव और पार्टी की रणनीति को लेकर व्यापक चर्चा की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी को मजबूती देने और जनहित के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने के संकल्प को दोहराया।


प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी को संगठित होकर काम करना होगा। उन्होंने पार्टी की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाना है और जनहित के मुद्दों को प्रदेश भर में प्रभावी ढंग से उठाना है, जनता के हितों के लिए सड़क से सदन तक पूरी ताकत के साथ विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करना है। आगामी कार्ययोजना बनाकर जल्द ही प्रदेश भर में भ्रमण कर पार्टी की मजबूती के लिए एक-एक कार्यकर्ता से मुलाकात कर संगठन की मजबूती पर चर्चा की जायेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश और संकल्प प्रदेश में एक नया बदलाव लाएगा। उन्होंने सभी से एकजुट होकर कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और सशक्त संगठन निर्माण की दिशा में कार्य करने की अपील की। बैठक को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी संबोधित किया।


बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, जनसंपर्क अभियानों, जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलनों, धरना-प्रदर्शनों और अन्य कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कांग्रेस पार्टी प्रदेश में हर स्तर पर मजबूती से संघर्ष करेगी और जनता की आवाज को बुलंद करेगी। बैठक के दौरान संविधान की उद्देशिका का वाचन कर उपस्थितजनों के लिए संविधान की रक्षा की शपथ दिलायी गई।
बैठक के बाद श्री चौधरी और श्री पटवारी ने विधायकगणों, जिला/ शहर कांग्रेस अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, विभाग और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ पृथक से संगठनात्मक चर्चा की।
बैठक में मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया, डॉ. गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल, के.पी. सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, जयवर्धन सिंह, सचिन यादव, अभा कांग्रेस सचिव संजय दत्त, राजीव सिंह, गौरव रधुवंशी, पूर्व मंत्रीगण, विधायकगण, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण, लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशीगण, पूर्व विधायकगण, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्तागण, सभी मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षगण सहित आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।
बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रियव्रत सिंह और महामंत्री संगठन संजय कामले ने किया।

#कांग्रेस #हरीशचौधरी #राजनीति #संगठन