शहर संवाददाता – अनुराग पांडेय
5 अप्रैल 2022
ITDC News रिपोर्ट, भोपाल | मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक नये पत्र ने कांग्रेस पार्टी के अंदर ही एक नये विरोध को जन्म दे दिया है. दरअसल हुआ यह है की मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हनुमान जयंती और श्री राम नवमी मनाने को लेकर एक नोटिस जारी किया है, जिसमे कांग्रेस पार्टी के समस्त जिला अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से कहा गया हैं की राम नवमी पर सुन्दरकांड का पाठ व हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाये.
परंतु इस नोटिस के आने के बाद अब कांग्रेस पार्टी के अंदर ही विरोध के सुर उठने लगे हैं. भोपाल से मौजुदा कांग्रेस विधायक अरिफ मसूद ने इस परिपत्र पर खुलकर विरोध जताया है और कहा की “ये पत्र कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है, उन्होंने कहा की इस पत्र मे बाबा साहेब की जयंती और रमजान के रोजा-इफ्तारी को भुला दिया गया है.
कांग्रेस विधायक अरिफ मसूद ने आगे बोलते हुए कहा की – कांग्रेस मे मेरे सहयोगी व कार्यकर्ता राम रावमी बहुत ही उत्साह के साथ मानते है, लेकिन एक राजनीतिक दल होने के नाते कांग्रेस को इस तरह के परिपत्र जारी करने की कोई आवश्यकता नही थी, विधायक अरिफ मसूद ने कहा की – कांग्रेस पार्टी मे हम सभी धर्मो को साथ लेकर चलते है और ऐसे परिपत्र जारी करना एक राजनीतिक दल के लिए अच्छी परंपरा नही है.
2 अप्रैल को जारी किया गया कांग्रेस पार्टी का राम नवमी व हनुमान जयंती मनाने का यह नोटिस कांग्रेस पार्टी के सॉफ्ट हिंदुत्व की नीति व हिंदुओं को खुश करने की पहल की ओर इशारा करता है, पर भोपाल से कांग्रेस पार्टी के विधायक अरिफ मसूद का विरोध कांग्रेस के लिए काफी चिंताजनक है.
गौरतलब है की मध्य प्रदेश मे अगले साल 2023 मे विधानसभा चुनाव भी होने है उससे पहले कांग्रेस पार्टी मे ऐसी अंतर कलह व विरोध शीर्ष नेतृत्व के लिए काफी चिंताजनक है।