सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तरप्रदेश के प्रभारी अविनाश पाण्डे के सागर आगमन पर स्थानीय कांग्रेसजनों ने उनसे मुलाकात की तथा नगर के समाजसेवी व उनके रिश्तेदार स्व मुन्ना शुक्ला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर शोकाकुल परिवार को संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व सेवादल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र जोशी ने भी उनसे सौजन्य भेंट कर दिवंगत मुन्ना शुक्ला को आदरांजलि अर्पित की।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सासंद अविनाश पांडे से मुलाकात करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी, संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी, चमन अंसारी आदि कांग्रेसजन शहर के समाजसेवी स्व मुन्ना शुक्ला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।
कांग्रेसजनों ने दिवंगत मुन्ना शुक्ला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कांग्रेसपार्टी के आजीवन सहयोगी रहे स्व मुन्ना शुक्ला ने शहर में कला संस्कृति व साहित्य के विकास में अनुपम योगदान दिया है। कांग्रेसजनों ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सेवादल के विजय साहू, सिंटू कटारे, महेश जाटव, आनंद हेला, सागर साहू समेत कई कांग्रेसजन भी शामिल हुए।
#अविनाशपांडे #कांग्रेस #सागर #राजनीति