सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा –

अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’

अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल बीजेपी और शाह पर हमलावर हैं। कांग्रेस ने शाह के इस बयान को अंबेडकर और संविधान विरोधी बताया। कांग्रेस 27 जनवरी को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली करने जा रही है। कांग्रेस की रैली के पहले एमपी में बीजेपी ने भी जवाबी तैयारी की है। जानिए किस पार्टी की क्या है तैयारी…

सबसे पहले बात 27 जनवरी को महू में कांग्रेस की रैली की पिछले साल 26 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई। इस बैठक में जय भीम, जय बापू, जय संविधान अभियान शुरू करने का फैसला हुआ था। 27 दिसंबर को इस अभियान का आगाज रैली के रूप में होना था। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे टालकर 3 जनवरी 2025 से शुरू करने का फैसला किया गया।

इस अभियान का समापन अब 27 जनवरी को महू में रैली के साथ होगा। इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित देश भर के दिग्गज नेता शामिल होंगे।

रैली को लेकर क्या है एमपी कांग्रेस की तैयारी महू में होने वाली रैली को लेकर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अलग-अलग 11 कमेटियां बनाई हैं। इन समितियों में जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित तमाम नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।

समन्वय समिति में दिग्गज शामिल महू की रैली को लेकर बनाई गई समन्वय समिति में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, मप्र के सह प्रभारी संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी, महासचिव रण-विजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, सेवादल के अध्यक्ष योगेश यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह और एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को समन्वय समिति में शामिल किया गया है।

इंदौर-पीथमपुर में तीन दिन होटल फुल महू में कांग्रेस लीडरशिप के जुटान को देखते हुए इंदौर, पीथमपुर और आसपास के इलाकों में नेताओं के रुकने के लिए होटल्स की बुकिंग की जा रही है। नेताओं के हिसाब से 5 स्टार, 3 स्टार होटल्स से लेकर गेस्ट हाउस और होम स्टे तक में रुकने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आवास व्यवस्था का काम राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और मनोज राजानी को सौंपा गया है।

सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रभातफेरियां निकल रहीं 27 जनवरी की रैली को लेकर कांग्रेस नेताओं को अलग-अलग जिलों में प्रभारी बनाया गया है। सभी जिलों में नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। गांवों और वार्डों में जय भीम, जय बापू, जय संविधान अभियान के तहत रैलियां और प्रभातफेरियां भी निकाली जा रही हैं।

अलग-अलग मंच बनेंगे महू में कार्यक्रम स्थल को फाइनल करने के लिए आज बैठक होगी। कांग्रेस नेता निरीक्षण कर सभा की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। सभा स्थल पर तीन मंच बनाए जा सकते हैं। मुख्य मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और चुनिंदा नेता रह सकते हैं। दूसरे मंच पर राष्ट्रीय स्तर के बडे़ पदाधिकारी और तीसरे मंच पर एमपी कांग्रेस के नेताओं को बैठाया जा सकता है।

अब बात बीजेपी की… बीजेपी ने कांग्रेस की रैली के पहले राष्ट्रीय नेताओं को एमपी बुलाने का प्लान केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा है। बीजेपी ने 24 – 25 जनवरी में से किसी दिन भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित बड़े शहरों में प्रबुद्धजन सम्मेलन के लिए केन्द्रीय मंत्रियों का समय मांगा है। भोपाल में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जबलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, ग्वालियर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, इंदौर में नितिन गड़करी जैसे नेताओं को बुलाया है।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी।

जिलों और संभागों में होंगे कार्यक्रम बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी ने बताया –

संविधान को लागू हुए 75 वर्ष हो गए इसलिए हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान इसे लेकर भाजपा ने सभी जिलों और संभागों में कार्यक्रमों की रचना की है। जनता के ध्यान में यह बात जाना चाहिए कि संविधान बनने के बाद से 106 परिवर्तन हुए और कांग्रेस ने 80 से ज्यादा परिवर्तन किए। सरकारों को गिराने के लिए, देश में आपातकाल लगाने के लिए। ऐसे मामलों में उन्होंने संविधान का दुरुपयोग किया। वहीं भाजपा सरकारों ने संविधान में परिवर्तन नारी सशक्तिकरण के लिए, धारा 370 खत्म करने के लिए किए। कांग्रेस ने केवल संविधान को तोड़-मरोड़कर उसका अपमान करने का हरसंभव प्रयास किया।

सीधी में भाजपा विधायक रीति पाठक ने भरे मंच पर अपनी ही पार्टी के सीनियर लीडर और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को घेर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के विकास के लिए जारी 7 करोड़ रुपए की राशि गायब हो गई। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को 6 से 7 बार पत्र लिखा, लेकिन उपमुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। बता दें कि राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री होने के साथ स्वास्थ्य विभाग के मंत्री भी हैं।

#अंबेडकर #कांग्रेस #महू