सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों की आज यानि गुरुवार को नई दिल्ली में बैठक होगी। यह बैठक कांग्रेस के नए मुख्यालय में होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बैठक में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के सह प्रभारी गण भी इस बैठक में शामिल होंगे।
बताया गया है कि इस बैठक में कांग्रेस कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी। जिसमें मध्यप्रदेश में 2003 से लगातार हो रही चुनावी हार पर मंथन होगा। कांग्रेस पदाधिकारी संगठन को मजबूत करने पर आपसी विचार-विमर्श करेंगे। इस बैठक में जिला अध्यक्षों की भूमिका को और प्रभावी बनाने पर भी चर्चा होगी।
कांग्रेस संगठन इस बात पर जोर दे रहा है कि जिला अध्यक्षों को अधिक अधिकार दिए जाएं, ताकि वे अपने जिले में संगठनात्मक फैसलों में अहम भूमिका निभा सकें। एआईसीसी ने जिला संगठनों को सशक्त बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पार्षद से लेकर सांसद तक के टिकट वितरण में जिला अध्यक्षों की भूमिका को अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया है। चुनाव समिति की बैठकों में भी जिला अध्यक्षों की राय को प्राथमिकता दी जाएगी।