सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। दोनों नेता 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के बीच बुधवार को सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है। कांग्रेस, NC के साथ गठबंधन की संभावना तलाश रही है। इसलिए आज फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी राहुल-खड़गे से मुलाकात कर सकते हैं।
शाम 4 बजे राहुल-खड़गे जम्मू में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। चर्चा है इस दौरान प्री-पोल अलायंस के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने एनसी महासचिव अली मोहम्मद सागर के साथ मीटिंग की। इस दौरान कांग्रेस ने कश्मीर से 12 सीटों की मांग की। साथ ही जम्मू में एनसी को इतनी ही सीटें देने की पेशकश की।
हालांकि, एनसी नेता घाटी से इतनी सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ने के लिए तैयार नहीं दिखे। बाद में, एनसी नेताओं ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर अब्दुल्ला से मुलाकात की और उनके साथ कांग्रेस की मांग पर चर्चा की।
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:
वैसे हम आपको कार्यकर्ता कहते हैं लेकिन आप परिवार हो। राज्यों में अलग-अलग चुनाव हो रहे हैं। जैसे ही हमें पता लगा कि चुनाव होने हैं तो खड़गे जी और मैंने तय किया कि हम सबसे पहले जम्मू-कश्मीर आएंगे। हम पूरे देश को मैसेज देना चाहते हैं कि हमारे लिए यहां का प्रतिनिधित्व करना और उनका स्टेटहुड वापस दिलाना सबसे जरूरी है।
हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी राज्य का दर्जा छीनकर उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। हमारे लिए जरूरी है कि इसे इसका पुराना दर्जा वापस मिले। इसलिए हम सब मिलकर यहां पहले आए हैं।
मैं आपको अपनी पर्सनल बात बताता हूं कि मैं पूरे देश में लोकतंत्र की रक्षा करता हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य है कि देश के लोगों के दिल में जो यहां के लोगों के लिए डर है, मैं उसे मिटाना चाहते हैं। जो आप लोग सहते हैं। मैं, खड़गे और कांग्रेस इसे मिटाना चाहते हैं।
कल जब हम आइसक्रीम खाने गए। जो लोग वहां थे उन्होंने कहा- आपको जम्मू कश्मीर के लोग अच्छे लगते हैं। मुझे इरिटेशन हुआ। मैंने कहा कि नहीं मुझे यहां के लोग अच्छे नहीं लगते। फिर मैंने कहा- हर बार यहां आता हूं मुझे समझ आता है कि ये पुराना रिश्ता है खून का रिश्ता है।
आपने देखा है चुनाव में इंडिया गठबंधन ने मोदी और उनकी पार्टी को खत्म कर दिया है। आपने देखा होगा पहले जो मोदी जी चौड़ी छाती करके आते थे वो अब कुछ यूं आते हैं। उनको हराया किसने, मैंने नहीं .. हमारी मोहब्बत ने, एकता ने। उनकी सेल्फ कॉन्फिडेंस को हमने तोड़ दिया है। यही आपको कहना चाहता था। आप कांग्रेस के कार्यकर्ता हो बब्बर शेर हो। जहां पर हमारी जरूरत हो, बस आपको ऑर्डर देना है हम हाजिर हो जाएंगे। नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलनी है। नफरत की काट नफरत से नहीं हो सकती है। मोहब्ब्त से हो सकती है। हम नफरत को मोहब्बत से हराएंगे।