मुरैना,। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कोविड वैक्सीनेशन से जुड़े समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में प्रथम डोज 91 प्रतिशत और द्वितीय डोज 77 प्रतिशत लग चुका है। द्वितीय डोज से अभी 2 लाख लोग वंचित है। इसकी सतत् मॉनिटरिंग करके 25 दिसम्बर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश उन्होंने टीएल बैठक के दौरान नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि 25 दिसम्बर तक प्रदेश में शतप्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो। इसके लिये समय-समय पर महाअभियान चलाये जा रहें है। उन्होंने कहा कि अगला महाअभियान 16 दिसम्बर को चलेगा। इस अभियान में लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन करायें। कलेक्टर ने कहा कि कई लोग इस प्रकार का वाहना बना रहें है कि द्वितीय डोज हम अन्य दूसरे स्थानों पर लगवा चुके है। वे ऐसा बाहना न बनायें। सत्यापन में गलत पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी। कलेक्टर ने बैठक के दौरान बाजारा खरीदी की समीक्षा के दौरान पाया कि जिले में मात्र 1157 मैट्रिक टन बाजरा की खरीदी की गई है। इस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुये इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने यूरिया, डीएपी के संबंध में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर जानकारी प्राप्त की।