भोपाल/लखनऊ। अखिलेश का समाजवाद नकली है, सपा के समाजवाद में साम्प्रदायिकता, माफियाराज और जातिवाद है, अखिलेश के समाजवाद की अलग परिभाषा है। सपा के समाजवाद का मतलब है स से साम्प्रदायिकता, मा से माफियाराज, और ज से जातिवाद।
यही सपा का समाजवाद है, ये ही सपा के समाजवाद की व्याख्या है और अखिलेश इन्हीं तीनों की राजनीति कर रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने शनिवार को उत्तरप्रदेश की सकलडीहा और ओबरा विधानसभाओं में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
-सपा राज में खिलखिला रहे थे माफिया, अब बिलबिला रहे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल को भ्रष्टाचार, भय और आतंक का प्रतीक बताते हुए कहा की अखिलेश राज में माफिया खिलखिलाते थे और आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में माफिया जेलों में बिलबिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और योगी जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
भाजपा सरकार में यूपी की जनता को शांति,सुरक्षा और सम्मान मिला है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुये कहा कि उत्तरप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए, जनता की खुशहाली के लिए, किसानों की तरक्की के लिए और एक सम्रद्ध उत्तरप्रदेश के लिए पुनः भाजपा सरकार जरूरी है, डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
-मोदी जी के नेतृत्व में हर भारतीय सुरक्षित
श्री चौहान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प लिया है कि प्रत्येक भारतीय को यूक्रेन से सुरक्षित निकालकर वापिस लाएंगे। भारतीय सेना के सहयोग से नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 4 मंत्रियों को स्वयं वहाँ भेजा है, हजारों भारतीय सुरक्षित निकाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में प्रत्येक भारतीय को सुरक्षित बाहर निकाल कर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब जब भारतीय नागरिकों पर दुनिया में कोई संकट आया है, तब तब मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने अभियान चलाकर अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाला है।
-सपा की साइकिल में कमीशन का पहिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने देखा है अफगानिस्तान संकट हो या कोविड काल में दुनिया भर में फंसे भारतीय को सुरक्षित वापस लाया गया। मोदी जी हर संकट में जनता के साथ खड़े हैं, पहले भी ऑपरेशन वंदे मातरम चलाकर भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लेकर आए हैं और अभी ऑपरेशन “गंगा“ चल रहा है, लेकिन अखिलेश बबुआ का तो उत्तरप्रदेश में ऑपरेशन “दंगा“ चलता है । उन्होंने कहा की सपा की साइकिल में कमीशन का पहिया लगा है, करप्शन का हैंडल है और माफिया सीट पर बैठ कर चलाते थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू, ये साइकिल तो कबाड़ के भाव भी नहीं चलेगी।
-सपा का काम करप्शन,कमीशन और क्राइम
श्री चौहान ने कहा कि उत्तरप्रदेश की धरती पर अखिलेश की सपा तीन ब पर काम करती है जिसमें पहली C का मतलब है करप्शन, दूसरी C का मतलब है कमीशन, जनता के हित के सरकारी पैसे ही खा जाओ और तीसरी C का मतलब क्राइम, आम जनता को लूटो-मारो। उन्होंने कहा कि ये कमीशन, करप्शन और क्राइम करने वाले उत्तर प्रदेश की धरती पर 10 मार्च के बाद कहीं दिखाई नहीं देंगे। यह जनता का राज्य है, यह सरकार गरीबों के लिए है।
-पिता को हटा कर सर्वे सर्वा हो गए अखिलेश
श्री चौहान ने कहा कि यह अखिलेश यादव और इनकी पार्टी किसी की नहीं हुई। अखिलेश यादव तो आज के औरंगजेब हैं। औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को ही कैद कर दिया था, अखिलेश ने भी 2017 में अपने पिता जी को हटा कर कमरे में बंद कर दिया और खुद ही पार्टी के सर्वे सर्वा बन गए। उन्होंने कहा जो अपने बाप का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा।
-कांग्रेस राज में कभी वैक्सीन नहीं बनी
श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। मोदी जी ने सम्पूर्ण भारतवासियों को वैक्सीन का कवच दिया। आज अगर हम सुरक्षित हैं, तो उसका श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि यह भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी थे जिनके नेतृत्व में तुरंत टीका बना, वैक्सीन बनी। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर मोदी नहीं होते तो वैक्सीन बनती क्या? कांग्रेस के राज में कभी वैक्सीन नहीं बनी । आज वैक्सीन भी बनी और करोड़ों-करोड़ लोगों को लगी भी,तब बबुआ जनता को कहते थे, “वैक्सीन मत लगवा लेना, यह मोदी वैक्सीन है और अकेले में जाकर खुद ही लगवा आये। अखिलेश अगर आज भाषण देने लायक बचे हैं, तो वह केवल वैक्सीन के कारण ही बचे हैं।
-मुख्तार के बेटे अब्बास का हिसाब करेगी जनता
मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी राज में उत्तरप्रदेश की भूमि माफ़ियाओं से मुक्त हो रही है। गुंडे, बदमाश जेलों में पड़े हैं। सपा के राज में जो इनकी दबंगई चलती थी वो अब नहीं है। लेकिन फिर भी अखिलेश यादव का मिशन दंगा जारी है। सपा विधायक भी गुंडागर्दी करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी कह रहा है कि अखिलेश की सरकार आने दो, सबका हिसाब ले लेंगे। सीएम ने कहा की रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया। मुख्तार के बेटे अब्बास का हिसाब तो जनता करेगी। 10 मार्च के बाद बाबा का ऐसा बिलडोजर चलेगा की माफ़ियाओं की सारी अकड़ निकल जाएगी।
-साइकल होगी पंचर, भाजपा जीतेगी बम्पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बम्पर वोटों से जीत रही है और अखिलेश की साइकिल इस बार फिर पंचर होगी। उन्होंने कहा कि क्या कभी कांग्रेस और सपा की सरकार ने गरीबों को मुफ़्त में राशन दिया, क्या कभी गरीबों को पक्के घरों की सौगात दी, क्या कभी महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए, क्या कभी किसानों को सम्मान निधि दी , ये सब अगर किसी ने दिया है तो भाजपा की सरकार ने दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के मंत्र को साकार कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। मैं आप सभी से अपील करने आया हूँ, इस बार मत चूकना आज उत्तरप्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने अनेकों सौगातें प्रदान की हैं जो पहले कभी नहीं मिली।