सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 33 में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिए विधायक भगवानदास सबनानी एवं महापौर मालती राय ने भूमि पूजन किया। भीम नगर में हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सबनानी ने कहा कि नागरिक सुविधाओं के स्थायी समाधान के लिए हम संकल्पित हैं,
हमारा निरंतर प्रयास हैं कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहे। इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को तीव्रगति कर रहे हैं,और आने वाले समय में हमारे क्षेत्र में कई बड़ी योजनाएं भी आने वाली हैं। आज हम 30 लाख रुपए लागत की राशि से होने वाले विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं।
महापौर मालती राय ने कहा कि हमारे सुंदर शहर में निरंतर विकास कार्यों को किया जा रहा है, हम सब मिलकर शहर की सुंदरता स्वच्छता और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने देंगे। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य आरके सिंह बघेल जोन अध्यक्ष व पार्षद बृजुला सचान जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा तात्या टोपे नगर मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल नरेश मिश्रा शिवचरण साहू राजेंद्र मिश्रा नंदकिशोर घोडके तारा सिंह संगीता चौहान विकास गौतम अभय गिरी सनत कुशवाह राहुल नेगी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।