इंदौर, 1 अगस्त । कमर्शियल गैस सिलेंडर 72 रू. 50 पैसा महंगा हो गया है। एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद मंगल ने बताया कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 862 रूपए पचास पैसा ही रहेगा। कमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किलोग्राम 72 रू. 50 पैसे बढोत्री के बाद सत्रह सौ पांच रूपए में मिलेगा। 19 किलो गैस सिलेंडर महंगा होने की वजह से होटल, ढाबे, चाय की छपरी वाले घरेलू सिलेंडर ही वापरते हैं। इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पडता है। कई व्यापारी कमर्शियल सिलेंडर न लेकर घरेलू कनेक्शन से काम चला लेते हैं। स्थिति इतनी खराब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन गरीबों को गैस सिलेंडर दिए थे वे भी सिलेंडर ब्लैक कर लकडी जलाते हैं। प्रधानमंत्री की गरीबों को मदद की योजना की धज्जियां उड़ रही है।