सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हाल ही में, श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज ने शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के एक स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की। दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में उन्होंने शो से जुड़े अनुभवों के साथ-साथ ट्रोलिंग के अपने अनुभव भी शेयर किए। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
शो में आपका अनुभव कैसा रहा? हंसी और आध्यात्म को जोड़ने के इस विचार के बारे में आप क्या कहेंगे?
बहुत अच्छा अनुभव था। वहां जाकर मुझे बहुत खुशी हुई। ये शो बहुत अच्छा है, जिसमें भारत के लोगों को जोड़ा जाता है। आजकल परिवार बिखर रहे हैं। यह शो उन्हें जोड़ने का काम करता है। हंसना और हंसाना बहुत पुण्य का काम है।
देखिए, जैसे एक छोटा बच्चा होता है, मां उसे दवाई खिलाने के लिए कुछ अच्छा देने का वादा करती है, वैसे ही अगर हम हंसते-हंसते धर्म और आध्यात्म सिखाएं, तो बच्चे इसे आसानी से समझ जाएंगे। हंसते-हंसते धर्म और आध्यात्म सिखाना बहुत अच्छी कला है।
क्या किसी कंटेस्टेंट ने आपसे कोई आध्यात्मिक सलाह ली?
हां, शूटिंग के दौरान कुछ लोगों ने मुझसे ‘प्रसाद’ का मतलब पूछा। मैंने उन्हें बताया कि प्रसाद का मतलब है ‘प्रभु के साक्षात दर्शन’। ये सुनकर सबको अच्छा लगा क्योंकि बहुत लोग प्रसाद लेते हैं, लेकिन इसका असली मतलब शायद पहली बार समझा। ये देखकर अच्छा लगा कि हंसते-हंसाते हम धर्म की बातें समझा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर आपकी क्या राय है? कभी लोग आपको पसंद करते हैं, तो कभी ट्रोल भी करते हैं।
मैं वही कहूंगा जो पहले बिस्कुट पर कहा था। महाराष्ट्र में कुछ बच्चों ने बिस्कुट खाकर बीमार पड़ गए थे। मैंने कहा था कि उसमें सिर्फ मैदा, शक्कर और पाम ऑयल होता है। मेरी इस बात पर कुछ लोगों ने मजाक बनाया और ट्रोल भी किया। लेकिन, देर-सवेरे बात समझ में आई ना कि जो कहा गया था, वो सही था।
इस बार जन्माष्टमी का प्लान क्या है?
इस बार गौरी गोपाल आश्रम, वृन्दावन में भगवान श्री कृष्ण का उत्सव मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का त्योहार प्रेम से मनाया जाएगा और सभी के साथ उत्सव का आनंद लिया जाएगा।