सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 3 अनकैप्ड को मौका मिला। पथुम निसांका बाहर हुए, वहीं धनंजय डी सिल्वा बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेलेंगे।
कोलंबो में मुकाबला 2 फरवरी से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह इतिहास का पहला ही टेस्ट मैच रहेगा। इससे पहले सोमवार को अफगानिस्तान ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया था।
2 अनकैप्ड पेसर को मौका
श्रीलंका ने टीम में 3 अनकैप्ड प्लेयर्स को चुना। इनमें विकेटकीपर बैटर लहिरू उदारा, तेज गेंदबाज चमिका गुनासेकरा और मिलन रत्नायके शामिल हैं। उदारा टी-20 और गुनासेकरा वनडे डेब्यू कर चुके हैं, जबकि रत्नानायके ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया।
निसांका समेत 3 प्लेयर्स बाहर
सिलेक्शन कमेटी ने अनुभवी बैटर पथुम निसांका को स्क्वॉड में जगह नहीं दी। वह पाकिस्तान के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में स्क्वॉड का हिस्सा थे। उस सीरीज का हिस्सा रहे लक्षिथ मानसिंघे और प्रविण जयविक्रमा भी टीम से बाहर कर दिए गए।
पाकिस्तान के खिलाफ निसांका घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद एक भी टेस्ट नहीं खेल सके थे। पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले लेफ्ट आर्म पेसर दिलशान मदुशंका भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। वह फिलहाल UAE में ILT20 खेल रहे हैं।
श्रीलंका का स्क्वॉड
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, एंजलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, सदीरा समरविक्रमा, रमेश मेंडिस, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कसुन रजिथा, कामिंडु मेंडिस, प्रभाथ जयसूर्या, लाहिरू उदारा, चमिका गुणसेकरा और मिलन रथनायके।
सोमवार को अफगानिस्तान ने टीम का ऐलान किया था
अफगानिस्तान ने भी सोमवार को ही टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया था। टीम में 4 अनकैप्ड प्लेयर्स को मौका मिला। वहीं राशिद खान इंजरी से रिकवरी के कारण टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह कईस अहमद को शामिल किया गया है। टेस्ट के बाद वनडे और टी-20 की सीरीज भी होगी
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहली बार टेस्ट मैच होने जा रहा है। टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 ही टी-20 की सीरीज भी होगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा।