भोपाल । मध्यप्रदेश में कॉलेज की पढ़ाई अब महंगी होगी। खर्च बढऩे से फीस में आठ से दस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय—डीएवीवी अपनी अध्ययनशालाओं से संचालित पाठ्यक्रम की फीस बढ़ाने की तैयारी में लग गया है। कोरोनाकाल के दो साल बाद पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाने को लेकर कई विभागाध्यक्षों ने कुलपति के सामने सुझाव रखा है। हालांकि फिलहाल फीस से जुड़े मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन फीस में आठ से दस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही है। स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद एडमिशन सेल को इस संबंध में प्रस्ताव देना है।
कोरोनाकाल में लाकडाउन लगने से नौकरी करने वालों और व्यापारियों का कामकाज खासा प्रभावित हुआ था। ऐसे परिवारों पर आर्थिक बोझ न बढ़े, इसलिए विश्वविद्यालय ने 2020 और 2021 सत्र में फीस नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। अध्ययनशालाओं से तब आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई हुई जिससे खर्च भी कम हुआ था।
अब विश्वविद्यालय में कक्षाओं में दोबारा आफलाइन पढ़ाई होने लगी है। इससे विभागों का खर्च भी बढऩे लगा है। कई विभागों के नए भवन का निर्माण और नवीनीकरण का काम भी होना है। विवि के पास बजट बहुत है। इन्हीं वजहों से फीस बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अनेक विभागों ने फीस बढ़ाने को लेकर कुलपति से चर्चा भी की है। बताया जाता है कि परीक्षा के बाद एडमिशन सेल को इस संबंध में प्रस्ताव देना है। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों से राय ली जाएगी। फीस में आठ से दस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।