सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले की प्रगतिरत समूह जलप्रदाय योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में स्वीकृत दो समूह जल परियोजनाएं—केरवा समूह जल परियोजना, जिसमें 74 ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं और हलाली समूह जल परियोजना, जिसमें 36 ग्राम शामिल हैं— का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इन परियोजनाओं से लगभग 2 लाख नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। अब तक परियोजनाओं का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
कलेक्टर सिंह ने जिला पंचायत सीईओ को समूह नल जल परियोजनाओं का निरीक्षण करने और एसडीएम को एकल जल परियोजनाओं की मॉनीटरिंग हेतु लाभांवित ग्राम पंचायतों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर परियोजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को कार्य गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
#जलजीवनमिशन, #कलेक्टरश्रीसिंह, #प्रशासन, #ग्रामीणविकास, #योजनासमीक्षा