भोपाल । शहर में सोमवार को  कलेक्टर, आईजी ग्रामीण ने कोरोनारोधी प्रिकाशन डोज  लगवाई। उनके साथ में जिला प्रशासन के अन्य अफसरों ने भी लगवाई बूस्टर डोज लगवाई। आज से राजधानी में  कोरोनारोधी टीका की प्रिकाशन (बूस्टर) डोज लगना शुरू हो गया है। इसके ‎लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने टीकाकरण केंद्र को विशेष रुप से सजाया गया है। इधर, कलेक्टर अविनाश लवानिया, आईजी ग्रामीण इरशाद वली सहित अन्य जिला प्रशासन के अफसरों ने बूस्टर डोज लगवाया है।

इधर, शहर में सुबह से बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी और दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 साल से ऊपर के लोगों को कोरोनारोधी टीका की प्रिकाशन (बूस्टर) डोज लगाया जा रहा है। यह डोज उन्हीं को लगाई जाएगी जिन्हें 12 अप्रैल या इसके पहले दूसरी डोज लग चुकी है। बता दें कि भारत सरकार ने साफ किया है कि प्रिकाशन डोज उन्हीं को लग पाएगी, जिन्हें दूसरी डोज लगे हुए 39 हफ्ते या नौ महीने हो गए हैं।

मध्य प्रदेश समेत देशभर में कोरोनारोधी टीका लगाने की शुरुआत पिछले साल 16 जनवरी से हुई थी। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, इसके बाद अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और फिर 60 साल से ऊपर वालों को टीका लगाया गया था। अब कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इन्हें प्रिकाशन डोज (सिर्फ एक डोज)लगाने का निर्णय लिया गया है। सभी को नि:शुल्क टीका सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों या चिन्हित अन्य जगह पर लगाया जाएगा। भोपाल में शहरी और ग्रामीण मिलाकर 94 केंद्रों पर प्रिकाशन डोज लगाई जाएगी।

जिले में 43,987 स्वास्थ्यकर्मी, 51607 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी (पुलिस, राजस्व औ पंचायत आदि विभागों के कर्मचारी) और 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 2,08,414 लोगों को टीका की दोनों डोज लगी हैं। हालांकि, 60 से ज्यादा उम्र में प्रिकाशन डोज उन्हीं को लगेगी जो दूसरी बीमारियों से पीड़ित होने का प्रमाण पत्र निजी या सरकारी डाक्टर से बनवा कर देंगे। इसमें डायबिटीज, हाई बीपी, कैंसर, किडनी की पुरानी बीमारी, हृदय रोगी आदि शामिल हैं। पात्र लोगों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कोविन पोर्टल से टीका लगवाने के लिए एसएमएस पहुंचेगा। प्रिकाशन डोज में वही वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके पहले दोनों डोज गए हैं।