सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज जिला पंचायत सभागार में 24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में अधिकारियों को दिये गये दायित्वों का निर्धारण एवं आपसी समन्वय से कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर एडीएम सिद्धार्थ जैन, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सीईओ स्मार्ट सिटी अंजू अरुण कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने जीआईएस में आने वाले अतिथियों के स्वागत,आवागमन एवं समस्त व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कीं। उन्होंने भोपाल शहर के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, प्रमुख मार्गों की मरम्मत, आयोजन स्थल, पार्किंग व्यवस्था एवं पेयजल तथा चलित शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम को दिए। यातायात प्रबंधन को सुचारू रखने के लिए नगर निगम, लोक निर्माण विभाग को सभी मार्गों पर उचित यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, साथ ही सभी पार्किंग स्थलों पर वाहनों की टैगिंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।
एयरपोर्ट व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने राजा भोज एयरपोर्ट एवं वीवीआईपी लाउंज स्टेट हैंगर भोपाल पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाए रखने पर जोर दिया। जीआईएस आयोजन के सुचारू संचालन के लिए मुख्य कंट्रोल रूम एवं पार्किंग कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कहा कि समिट के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर कार्य करना होगा ताकि यह आयोजन एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सके।
#जीआईएससमिट #प्रशासन #कलेक्टरश्रीसिंह #तकनीकीविकास #डिजिटलमैपिंग #सरकारीपहल #भूस्थानिकतकनीक #आयोजन