रतलाम । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने 24 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः एनीमिया के विरुद्ध जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन जागरूकता रथ जिले के 20 ग्रामों में भ्रमण करके महिलाओं, किशोरियों में एनीमिया के प्रति जागरूकता उत्पन्न करेगा।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा, सहायक संचालक महिला बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या, चेतना संस्था से अनिल परमार, रतलाम समन्वयक सुधांशु व्यास,  गोपाल के. रावत, सुश्री अंजू सांवले, सुश्री पूजा हारी, सुश्री अनीशा खराड़ी आदि उपस्थित थे।