सूरजपुर। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल देव की उपस्थिति में किया जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पंचायत में संचालित विभिन्न शाखाओं का जायजा लेकर अभिलेखों एवं अन्य सामग्रियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला पंचायत में स्थापित कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया जहां उन्होंने कंट्रोल रूम में संकलित प्रगति रिपोर्ट जैसे भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों पर की गई कार्रवाई की जानकारी, चारागाह, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मनरेगा मानव दिवस, गोधन योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्य गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, सुपर कंपोस्ट, विक्रय की स्थिति तथा आवक में प्राप्त ग्रामीण जनों के शिकायत मांग आवेदन पत्रों की संकलित किए गए व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कंट्रोल रूम में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को निरंतर अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने  नरवा डीपीआर प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति, मॉडल गौठान की जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन के कार्य, मल्टी एक्टिविटी सेंटर का निर्माण अंतर्गत बकरी शेड, मुर्गी शेड, मशरूम उत्पादन, ब्लॉक प्लांटेशन की, विभिन्न निर्माण योजना अंतर्गत स्वीकृत अपूर्ण कार्यों की जानकारी, हाट बाजार क्लीनिक योजना, कोविड 19 वैक्सीनेशन एंट्री, जनसंवाद में प्राप्त कुल आवेदन, कंट्रोल रूम से किए गए फोन कॉल का अवलोकन किया तथा कंट्रोल रूम में वॉलपेपर लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय के स्थापना शाखा, वित्त शाखा, स्टोर एवं रिकॉर्ड रूम, मनरेगा शाखा सहित अन्य विभिन्न शाखाओं का जायजा लेकर अभिलेखों एवं टेबल कुर्सी एवं अलमारियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।