सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के अपकमिंग कॉन्सर्ट इंडिया में होने हैं। इसे लेकर हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय यानी इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने शनिवार को 5 शहरों में छापेमारी की है।
ईडी ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि इन कॉन्सर्ट के टिकटों की जमकर कालाबाजारी की गई है। इसके साथ ही ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।
5 राज्यों में 13 लोकेशन पर सर्चिंग हुई
शनिवार को एक बयान जारी करते हुए ईडी ने बताया कि शुक्रवार को डिपार्टमेंट ने दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब के 13 लोकेशन पर सर्च की। इस इन्वेस्टिगेशन के बाद एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत क्रिमिनक केस दर्ज किया है।
बताते चलें जहां दिलजीत दोसांझ दिल्ली में 26 और 27 अक्टूबर को जवाहर लाल स्टेडियम में दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट करेंगे। वहीं कोल्डप्ले जनवरी 2025 में नवी मुंबई में कॉन्सर्ट करने वाला है।
#कोल्डप्ले #दिलजीतदोसांझ #ED #कॉन्सर्ट #मनोरंजन