सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  कोल्डप्ले का चौथा कॉन्सर्ट अहमदाबाद में होने वाला है। शनिवार दोपहर जैसे ही BookMyShow पर इस कॉन्सर्ट के टिकट बिकने शुरू हुए, कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए और बुकिंग फुल हो गई। इससे नाराज होकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। बता दें, इससे पहले 24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए यह खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकटों की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। इस स्टिंग ऑपरेशन में हमने 3500 रुपये का टिकट 70,000 रुपये में खरीदा था।

कुछ ही मिनटों में बिक हुई टिकट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शनिवार को पहले शो (25 जनवरी) की बुकिंग दोपहर 12 बजे शुरू हुई, तो उस समय वर्चुअल वेटिंग रूम में लगभग 5 लाख लोग इंतजार कर रहे थे। लेकिन 12:44 बजे तक सभी टिकट बिक गए और तब वेटिंग रूम में करीब 4 लाख लोग बाकी थे। वेबसाइट पर कोई तकनीकी परेशानी नहीं आई। इसके बाद, दूसरे शो (26 जनवरी) की बुकिंग 1 बजे शुरू हुई, और इस बार भी वेटिंग रूम में 4 लाख लोग थे। 44 मिनट बाद ये टिकट भी बिक गए और वेटिंग रूम में करीब 3 लाख लोग बाकी थे। इस बीच, Viagogo जैसे रीसेलिंग साइट्स पर ये टिकट आधिकारिक कीमत से छह गुना ज्यादा दाम में बिक रहे थे।

कोल्डप्ले की ओर से टिकट बुकिंग की जानकारी दी गई थी

16 नवंबर को सोशल मीडिया पर कोल्डप्ले की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें अहमदाबाद में होने वाले कॉन्सर्ट की बुकिंग की जानकारी दी गई थी। पोस्ट में लिखा था, ‘हम हमारे सेकंड शो की तारीख का ऐलान कर रहे हैं। हमारा शो अहमदाबाद में 26 जनवरी 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, इसकी टिकट आज दोपहर 1 बजे बुक की जा सकेगी।’

भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस

कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित हुए गोल्डन सिटीजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार फैंस इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद भारत लौट रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यैलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं।

  1. कोल्डप्ले अहमदाबाद में अपना चौथा कॉन्सर्ट करेगा:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अगले साल 25 जनवरी को शो होगा

भारत में म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर की टिकट ब्लैक मार्केटिंग के मामले के बीच कोल्डप्ले ने भारत में चौथे कॉन्सर्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। ये शो 25 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसके टिकट 16 नवंबर, 2024 से BookMyShow पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे।

#कोल्डप्ले #कॉन्सर्ट #टिकटें