आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कॉफी विद करण का आठवां सीजन पिछले साल 26 अक्टूबर को शुरू हुआ था। शो के इस सीजन के अब तक 10 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं।

अब सुनने में आया है कि इस सीजन के 13वें यानी फाइनल एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ कॉफी काउच पर नजर आएंगे। यह एपिसोड 18 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

दोनों ही करण के शो पर आने को तैयार नहीं थे

शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आमिर और किरण दोनों ही इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में आने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, बाद में दोनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘लापता लेडीज’ के बारे में सोचकर शो पर आने के लिए तैयार हो गए। इस फिल्म को किरण ने डायरेक्ट किया है जो 1 मार्च को रिलीज होगी। वहीं आमिर इसके प्रोड्यूसर हैं। सुनने में आया है कि एपिसाेड में दोनों ने अपने तलाक समेत हर एक मुद्दे पर बात की।

2021 में हो गया था दोनों का तलाक

आमिर और किरण इससे पहले साथ में कई शोज और इंटरव्यूज में नजर आ चुके हैं पर यह पहला मौका है जब दोनों अपने तलाक के बाद किसी शाे पर साथ नजर आएंगे।

बता दें कि दोनों ने 3 जुलाई 2021 में अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला किया था। दोनों मिलकर 12 साल के बेटे आजाद राव खान की को-पैरेंटिंग करते हैं।

इससे पहले सीजन 4 में साथ नजर आए थे आमिर-किरण

इससे पहले आमिर और किरण कॉफी विद करण सीजन 4 के तीसरे एपिसोड में साथ नजर आए थे। यह 15 दिसंबर 2013 में रिलीज हुआ था। जहां आमिर इस साल 5वीं बार करण के शो का हिस्सा बनेंगे। वहीं किरण इस शो पर दूसरी बार नजर आएंगी।

पिछले सीजन में करीना के साथ गेस्ट बने थे आमिर

पिछले सीजन में आमिर, एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ कॉफी काउच पर नजर आए थे। उस एपिसोड में उन्होंने कहा था कि जो भी करण के कॉन्ट्रोवर्शियल काउच पर बैठता है, वो मुसीबत में पड़ जाता है।

सैफ-शर्मिला के एपिसोड ने बनाया रिकॉर्ड

इसी बीच शो के पिछले एपिसोड ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर के इस एपिसोड को एक हफ्ते में 6.2 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस एपिसोड में दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे। जहां सैफ ने अमृता सिंह के साथ शादी और तलाक पर बात की थी, वहीं शर्मिला ने 60 के दशक में करवाए अपने आइकॉनिक बिकिनी शूट पर बात की थी।