सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के चलते सुर्खियों में हैं। ऋचा के मुताबिक, इस सीरीज के एक गाने ‘मासूम दिल है मेरा’ में उन्होंने एक डांस सीक्वेंस के लिए 99 रीटेक लिए थे जिसे बाद में सीरीज में शामिल ही नहीं किया गया। अब उनकी को-स्टार जयति भाटिया ने इसके पीछे की कहानी बताई है।

बॉलीवुड नाउ को दिए इंटरव्यू में जयति ने कहा, ‘मुझे फेमस 99 टेक्स वाली शूटिंग के बारे में तब पता चला जब अगले दिन मेरी शूटिंग कैंसिल हो गई। किसी ने मुझसे कहा- कल कुछ काफी बड़ा मामला हुआ। भंसाली सर ने ऋचा के साथ 99 टेक लिए, वो रुक ही नहीं रहे थे। वो रो रही थीं, बड़ी परेशान थीं। मैंने पूछा-99 टेक? क्यों और कैसे?’

जयति ने कहा कि उन्हें सीरीज में ऋचा की परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई कि जब प्रीमियर में पहले दो एपिसोड दिखाए गए तो वो उनकी एक्टिंग देखने के बाद कुछ समय तक सीट से उठी तक नहीं। जयति ने शो में फट्टो का किरदार निभाया था।

भंसाली ने भी की थी रीटेक पर बात

हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने ऋचा के साथ अपने शूटिंग एक्सपीरिएंस के बारे में बात की थी।

उन्होंने ऋचा के साथ ‘मासूम दिल है मेरा’ गाने की शूटिंग के बारे में कहा था, ‘वो बहुत स्पेशल मोमेंट था लेकिन ऋचा ठीक से परफॉर्म नहीं कर पा रही थीं। वो कोशिश कर रही थीं लेकिन मैं जो चाहता था वो शॉट में नहीं हो पा रहा था। फिर मैं अपसेट हो गया। मैंने उनसे कहा, आपने रिहर्सल की लेकिन तब भी नहीं हो पा रहा, आप समझ नहीं पा रही हैं कि मैं क्या चाहता हूं। मुझे गुस्सा आ गया और वो भी अपसेट हो गईं। वो रो रही थीं।

ऋचा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो ‘हीरामंडी’ के बाद अब वो ‘मिर्जापुर 3’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं।