सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बहुगुणा के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने प्रदेश और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रद्धांजलि समारोह में कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी ने उनके विचारों और लोककल्याणकारी नीतियों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उनकी नीतियाँ आज भी प्रासंगिक हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि वे बहुगुणा के आदर्शों को अपनाते हुए प्रदेश के विकास में योगदान दें।

#हेमवतीनंदनबहुगुणा #CMYogi #श्रद्धांजलि #उत्तरप्रदेश #UttarPradesh #राजनीति #Punyatithi #UPNews